बिजली का तार बना काल

गाजीपुर। मौत रूपी काल कब कहा किसका इंतज़ार कर रहा है कुछ कहा नहीं जा सकता। कुछ ऐसा ही देखने को आज नगर के पास स्थित तलवल गाँव मे सोमवार की सुबह देखने को मिला जब बिजली के तार की चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौके पर ही झुलस कर मौत हो गयी। बताया जाता है कि शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के तलवल गांव निवासी रामनिधी तिवारी 48वर्ष सुबह घर से बाहर निकल रहे थे कि पहले से ही दरवाजे के बाहर टूट कर गिरा बिजली का तार पड़ा था जिसकी चपेट में आने से मौके पर ही उनकी करेंट लागने से मौत हो गयी। इस घटना की जानकारी मिलते ही रामनिधि के परिवार समेत पूरे गाँव मे कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।