बिनोद हत्या काण्ड मे ,बाहुबली भीम सिंह बा इज्जत बरी

गाजीपुर, करण्डा ब्लॉक प्रमुख के चुनाव वर्ष 2005-6 मे बडा चर्चित मुकाबला नीलम सिह पत्नी भीम सिह बनाम शुशीला सिह पत्नी धन्नजय सिंह के मध्य हुआ था, जिस मे शुशीला सिह को विजय मिली। लगभग कुछ ही दिनो बाद करण्डा ब्लॉक पर बैठक के बाद ,घर जाने के निकली शुशीला सिह पर जान लेवा हमला होता है,और उस मे बिनोद सिह की हत्या हो जाती है।इस हत्या मे नामजद अभियुक्त भीम सिह,राजेन्द्र सिह,नीलेश उर्फ भंन्टु सिह,आदि अभियुक्तों को न्यायालय द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश गाजीपुर ने बा इज्जत बरी कर दिया।