बिन्द एकता दिवस के बहाने, सपा,बसपा और भाजपा से टिकट की दावेदारी

गाजीपुर बिन्द एकता दिवस के बहाने ,गाजीपुर के बिन्द जाति के नेताओं ने अपने-अपने राजनैतिक दलों मे टिकट की दावेदारी काफी मजबूत कर रहे है। बहुजन समाज पार्टी से विधान सभा जमानियाँ से चूनाव लड चकू बकराबाद (महराजगंज ) निवासी अशोक बिन्द ने बताया कि गाजीपुर सदर विधान सभा मे बिन्द बिरादरी का लगभग 50 हजार मतदाता है ऐसे मे यदि बसपा किसी बिन्द को टिकट देती है तो उसकी विजय सुनिश्चित है। भजपा से जूडी हुई और गाजीपुर सदर विधान से टिकट की दावेदार डाँ० संगीता बलवंत भी बिन्द बिरादरी के मतदाताओं दम पर अपनी मजबूत दावेदारी पेस करने मे लगी हुई है। समाजवादी पार्टी से कुसम्हीकलाँ निवासी ईंट भट्ठा मालिक परसुराम बिन्द भी अपनी दावेदारी काफी मजबूत मानते है। बिन्द बिरादरी के नाम पर बनी प्रगतिशील मानव समाज पार्टी भी बिन्दो को अपनी धरोहर मानकर चल रही है।