बिहारी की हत्या कर शव गाजीपुर में फेंका

ग़ाज़ीपुर – रेवतीपुर थाना क्षेत्र के साईंतबाध पुलिया के पास ताडीघाट – बारा मार्ग के किनारे 35 वर्षीय बिहार निवासी युवक का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान आनन्द सिंह उर्फ बब्बन पुत्र बच्चन सिंह ग्राम देहवलियां थाना रामगढ़ जिला कैमूर भभुआ के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है। शुक्रवार की सुबह हत्या कर शव फेंके जाने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया । घटनास्थल पर रेवतीपुर प्रभारी निरीक्षक रामबहादुर चौधरी, सुहवल प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र कुमार पान्डेय विधिविज्ञान प्रयोगशाला की टीम मय फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुँच गई। मृतक के पास से मिले पर्स में रखे पैन कार्ड, निर्वाचन आदि के आधार पर उसकी पहचान आनन्द सिंह उर्फ बब्बन पुत्र बच्चन सिंह ग्राम देहवलियां थाना रामगढ़ जिला कैमूर भभुआ के रूप में हुई ।फिलहाल पुलिस ने उसके पास मिले पहचान पत्र व फोन नंम्बर के आधार पर इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है ।वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेंज दिया है।

मालूम हो कि क्षेत्रीय ग्रामीण सुबह मार्निंग वाक के लिए रोज की तरह निकले थे रास्ते से गुजरते समय अचानक उनकी नजर ताडीघाट बारा मार्ग के किनारे झाडी में औंधे मुह गिरे युवक पर पडी। देखा तो खून से लथपथ युवक जिसका पूरा चेहरा वीभत्स था गर्दन व शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। ।ग्रामीणों ने बताया कि उसे देखने से ऐसा प्रतीत होता था कि उसकी हत्या कर हत्यारों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए उसकी लाश को वाहन से लाकर यहाँ फेंक चलता बने हो ।ग्रामीणों ने बताया कि सडक किनारे किसी चार पहिया वाहन के पहियों के निशान भी देखे गये ।इस घटना की जानकारी ग्रामीणों ने रेवतीपुर थाना पुलिस को दी उसके बाद तो प्रशासन में पूरी तरह से हडकंप मच गया

Leave a Reply