बीजेपी विधायक और आई०जी०में बदजूबानी

इलाहाबाद – शहर की नॉर्थ सीट से बीजेपी विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी का एक बार फिर वीडियो वायरल हुआ है। इस बार भी बीजेपी विधायक अपनी गाड़ी रोके जाने से आक्रोशित हो गये। दरअसल, हर्षवर्धन वाजपेयी शनिवार को सिद्धार्थनाथ सिंह के घर पहुंच गए, जहां यूपी के राज्यपाल राम नाइक आए हुए थे। एएसपी ने जब उन्हें रोका तो वो नाराज हो गए और एएसपी सुकीर्ति माधव के साथ-साथ आईजी रामित शर्मा से भी उलझ गए। सड़क पर ही बीजेपी विधायक आईजी और एएसपी से बदजुबानी पर उतर आए। बीजेपी विधायक अपनी गाड़ी समेत मंत्री के घर के अंदर जाना चाह रहे थे। लेकिन सुरक्षा कारणों से पुलिस वालों ने विधायक की गाड़ी को अंदर ले जाने से रोक लिया। जिस पर विधायक भड़क गये और पुलिस वालों से उलझ गये, इस दौरान वहां ड्यूटी पर मौजूद आईपीएस सुकीर्ति माधव विधायक को समझाने गये तो विधायक उनसे भी भिड़ गये। जिसके बाद बीच बचाव करने के लिये आईजी रमित शर्मा को भी वहां जाना पड़ा. लेकिन विधायक किसी की सुनने को तैयार नहीं थे। इस दौरान विधायक ने आईजी से भी नोंकझोंक की। साथ ही विधायक ने आईजी को डीजीपी से शिकायत करने की धमकी भी दी। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब हर्षवर्धन वाजपेयी ने पुलिस के साथ बदजुबानी की हो, बल्कि इससे पहले भी वो पुलिस अधिकारियों को धमका चुके हैं। इससे पहले इलाहाबाद में सीएम योगी की मीटिंग में शामिल होने के लिए जाते समय पुलिस अधिकारी उन्हें पहचान नहीं पाए थे, जिसके बाद उन्होंने अधिकारी को ‘लातों के भूत’ बताया था और कहा था कि लातों के भूत बातों से नहीं मानते। हर्षवर्धन वाजपेयी ने बीटेक की पढ़ाई है। पहली बार उन्होंने इलाहाबाद शहर उत्तरी से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. हालांकि, कांग्रेस के उम्मीदवार अनुग्रह नारायण सिंह ने उन्हें हरा दिया था। इसके बाद 2017 में वो पहली बार बीजेपी के टिकट पर विधायक चुने गए।

Leave a Reply