बीटीसी प्रशिक्षु क्यो मिले जिलाधिकारी से ?
गाजीपुर- क्षात्रवृत्ति
की समस्या को लेकर सोमवार को बीटीसी संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा के बैनेर तले वर्ष 2015 बैच के बीटीसी प्रशिक्षुओं ने डीएम से मुलाकात कर पत्रक सौंपा। इस पर डीएम के बालाजी ने तत्काल समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया।
पत्रक के माध्यम से उन्होंने बताया कि बीटीसी वर्ष 2015 बैच के प्रशिक्षु है और तृतीय सेमेस्टर में अध्ययनरत है। सभी प्रशिक्षुओं की छात्रवृत्ति योजना 2017-18 का वर्तमान स्टेटस पेंडिग दिखा रहा है। जबकि उनके संस्थाओं से प्राचार्य के द्वारा प्रमाणित आवेदन सूची जरूरी दस्तावेजों के साथ समय पर उपलब्ध करा दिया गया। सामान्य और पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों का बीते वर्ष फंड न होने के कारण छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिला है। उन्होंने कहा समस्या का निराकरण अगर नहीं होता है तो प्रशिक्षु आंदोलन के लिए विवश होंगे। इस पर डीएम के बालाजी ने एक सप्ताह के अंदर समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, अमित तिवारी, शिवेंद्र प्रताप सिंह, आंनद यादव, इश्तियाक, सूर्यकांत, हिमांशु राय, कपिल देव, जितेंद्र, संतोष, विवेक आदि मौजूद रहे
।