बीबी मनचली थी इस लिए मार डाला
गाजीपुर- 19 फरवरी को करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव के सिवान में एक महिला की हुई सनसनीखेज हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मंगलवार को पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस कप्तान सोमेन बर्मा ने बताया कि मृतका की शिनाख्त ज्योति कुमारी पत्नी मृत्युंजय यादव निवासी ग्राम -ओदरा थाना -धानापुर जनपद चंदौली के रूप में हुई। महिला की हत्या के मामले में उसके पति मृत्युंजय यादव का नाम प्रकाश में आया। 27 मार्च को थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने भागने की फिराक में करीमुद्दीनपुर रेलवे स्टेशन पर मौजूद हत्यारोपी मृत्युंजय यादव को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि मृतका ज्योति कुमारी मेरी पत्नी थी और मनचली किस्म की थी। मैं उसे बार-बार मना करता था लेकिन वह मेरी बात ही नहीं मानती थी। इसी से दुखी और क्रोधित होकर मैं उसे रास्ते से हटाने के लिए 18 फरवरी को लट्ठुडीह कोकिलपुर निवासी संजय सिंह के ट्यूबवेल पर ज्योति को बुलाया और रात में ही उसकी फावड़े से मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया। अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 1 अदद फ़ावड़ा बरामद कर लिया।
।