बीस पेटी दारू छोड भगा स्कार्पियो ड्राइवर

बलिया-थाना नरहीं क्षेत्र के बड़काखेत गंगा किनारे से शुक्रवार को एक लाख रुपये की शराब बरामद की। पुलिस को देख स्कार्पियो चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। पुलिस को स्कार्पियो के अंदर से 20 पेटी शराब बरामद हुई। पुलिस के अनुसार यह शराब नाव से गंगा उस पार बिहार ले जाने की फिराक में तस्कर थे। नरहीं थानाध्यक्ष शेर ¨सह तोमर को मुखबिर से सूचना मिली की तस्कर शराब लेकर गंगा तीरे जा रहे हैं। वहां से नाव से बिहार सप्लाई की जाएगी। इस पर वह त्वरित कार्रवाई करते हुए लक्ष्मणपुर चौराहे पर चे¨कग शुरू कर दिए। इसी बीच स्कार्पियो को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। इस पर चालक तेजी से बड़काखेत की तरफ भागने लगा। पुलिस के पीछा करने पर चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला। पुलिस की तलाशी में गाड़ी शराब बरामद हुई। पुलिस गाड़ी सहित शराब को कब्जे में लेकर तस्करों की तलाश में जुट गई है।

Leave a Reply