बी०एड०टीईटी पास अभ्यर्थी आन्दोलन की राह पर

लखनऊ-29 मई से इको गार्डेन में प्रदेश के बी०एड० टीईटी पास अभ्यर्थी एकजुट होकर आन्दोलन करेंगे । योगी आदित्यनाथ के निर्देश बाद अपर मुख्य सचिव आरपी सिंह द्वारा ढुलमुल रवैया अपनाए जाने से खफा बीएड टीइटी अभ्यर्थियों ने आर-पार की लड़ाई का मूड बना लिया है। 29 मई से आलमबाग के इको गार्डेन स्थित धरना स्थल प्रदेश भर अभ्यर्थी जुटेंगे। यहां से आन्दोलन शुरू करेंगे। यह आन्दोलन व्यापक रुप पर होगा।बीएडी टीइटी अभ्यर्थियों का कहना है कि सीएम से सकारात्मक वार्ता हुई थी। सीएम ने अपर मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि वो अभ्यर्थियों से वार्ता कर हल निकालें। इसके बावजूद सचिव महोदय अनदेखी कर रहे हैं। वार्ता के बावजूद कोई निर्णय नहीं ले रहे हैं। इससे खफा बीएड टीइटी पास अभ्यर्थियों के संगठन के पदाधिकारी मान बहादुर सिंह चंदेल ने अपर मुख्य सचिव बेसिक को चेतावनी देते हुए कहा कि अब उनकी मनमानी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थी सात साल से संघर्ष कर रहे हैं। सरकार से लगातार नियुक्ति की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकारों ने अभ्यर्थियों के साथ छलावा किया है। ऐसे में अभ्यर्थियों में उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले अधिकारियों के खिलाफ काफी नाराजगी है। नियुक्ति की मांग को लेकर अभ्यर्थी 29 मई से ईको गार्डेन व्यापक आंदोलन शुरू करेंगे। अभ्यर्थियों का पहुंचना शुरू हो गया है। 29 मई को अभ्यर्थी बैठक कर आन्दोलन की रणनीति पर चर्चा करेंगे। उसके बाद अभ्यर्थी दिल्ली व प्रदेश स्तर पर व्यापाक आन्दोलन करेगें।