बी.एच.यू. मे डाँक्टरो की हडताल , दुर-दराज के मरीज व परिजन बेहाल

image

वाराणसी – काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के क्षात्रो और रेजीडेंन्ट डाक्टरों के मध्य हुआ विवाद धीरे धीरे काफी तुल पकडता जा रहा है। क्षात्रो का आरोप है कि ट्रामासेन्टर मे डाक्टरो ने क्षात्रो को बन्द कर पीटा , इस से गुस्साए क्षात्रो ने ट्रामा सेन्टर सहित आपातकालिन चिकित्सालय मे भी काफी तोड फोड किया । धनवन्तरी क्षात्रावास मे डाक्टरो ने दर्जनों बाईकों मे आग लगा दिया । वाराणसी के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने  बी.एच.यू. का दौरा कर के हालात का जायजा लिया । दुरदराज से आये मरीजों व उनके परिजन काफी हैरान- परेशान है ।

Leave a Reply