गाजीपुर – दो दिन पूर्व सोशल मीडिया पर बहरियाबाद कस्बा में अवैध बूचड़खाना की एक वीडियो वायरल हुई। इसमें चार लोग मांस काटने के साथ ही बेच रहे थे। वीडियो देखने के बाद क्षेत्र के हिन्दू युवा वाहिनी व भाजपा कार्यकर्ता उग्र हो गए। वे थाने पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए रात के पहर बहरियाबाद कस्बा के मध्य स्थित बूचड़खाना पर छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि मौके पर मांस या उसे काटने का हथियार नहीं बरामद हुआ। थानाध्यक्ष विपिन सिह ने बताया कि पकड़े गए दो आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। अन्य की तलाश की जा रही है। वही हिन्दू यूवा वाहिनी के कार्यकरताओं ने पुलिस पर सूचना लीक कर दोषियों को बचाने का आरोप लगाया है।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed By Dhiraj Sharma