गाजीपुर – मा०सुप्रीम कोर्ट से समायोजन रद्द होने से सडक पर आ चूके शिक्षा मित्रो का पुरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन जारी है। अपने आन्दोलन को बिभिन्न दलो, संगठनों से समर्थन प्राप्त करने के क्रम मे गाजीपुर के शिक्षा मित्रो ने समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पुर्व पर्यटन मंत्री ओमप्रकाश सिह को आमंत्रित किया था। शिक्षामित्रो के आन्दोलन को अपना पुर्ण समर्थन देने के बाद एक न्यूज चैनल को साक्षात्कार देते हुए पुर्व कैविनेट मंत्री ने कहा कि ” बेऔलाद मोदी जी और योगी जी एक लाख सत्तर हजार बेरोजगार हुए शिक्षामित्रो और उनके परिवार का दर्द क्या जानेगें। आज लाखो बहन,बेटिया और बहुएँ सडकों पर बनवासीयों की तरह भटक रहीं है और योगी जी अनिर्णय की स्थिति मे पडे हुए है।
Play Store से हमारा एप्प डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें