बेखौफ बदमाशों ने वियर की दुकान लूटा

गाजीपुर -भड़सर चट्टी से कुछ ही दूरी पर जयरामपुर गांव को जाने वाली सड़क पर स्थित बियर की दुकान में बुधवार की रात करीब नौ बजे घुसे चोरों ने सेल्समैन की कनपटी पर पिस्टल सटाकर उसे धमकाने के बाद हवाई फायरिंग कर दहशत का माहौल कायम कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने कैस काउंटर में मौजूद छह हजार रुपयों को लूटा और फरार हो गये।
दुकान मरदह थाना क्षेत्र के सिंगेरा गांव निवासी गोपाल पाण्डेय की है। दुकान पर उनका सेल्समैन संतोष यादव मौजूद था। सेल्समैन के अनुसार शराब के नशे में एक बदमाश दुकान के अंदर घुस आया और उसने उसकी कनपटी पर पिस्टल सटा दिया। दूसरा बदमाश दुकान के बाहर हवाई फायरिंग करने लगा। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई। दुकान के अंदर मौजूद बदमाश ने कैस काउंटर में मौजूद छह हजार रुपये को लूट लिया। जान बचाने के लिए सेल्समैन मौके से फरार हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गये। सूचना के बाद दुकान मालिक समेत पुलिस भी मौके पर पहुंचे।
सेल्समैन ने बताया कि पूर्व में भी इस दुकान में दो बार सेंधमारी कर चोरी हो चुकी है। दोनों घटनाओं को पुलिस ने गम्भीरता से नहीं लिया। जिसका नतीजा है कि इस दुकान पर आये दिन कोई न कोई घटना होती रहती है। दुकान मालिक ने भी घटना की पुष्टि की। इस सम्बंध में एसओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि तहरीर मिल चुकी है। जल्द ही पुलिस दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लेगी।