बेखौफ लुटेरो से पुलिस परेशान

image

गाजीपुर-सैदपुर वार्ड नं०12 के रहने वाले श्यामलाल उर्फ लल्लू की हसनपुर डगरा चट्टी पर सर्राफा की दुकान है ।प्रतिदिन की भाति वह कल भी अपनी दुकान पर बैठा था कि दोपहर मे दो बाईक पर सवार पाँच नकाब पोस युवक उसके दुकान मे घुस गये और दुकान का सटर अन्दर से गिरा दिया और लल्लू सेठ के कनपटी पर तमंचा सटा कर जान से मारने की धमकी देने लगे। बदमाशों के  खतरनाक इरादा को देखकर लल्लू ने अपनी जान बचाने की गरज से पास रख्खे 15 हजार रू० और लगभग ढाई लाख के आभुष्ण बदमाशों को सौप दिया । बदमाशों के चले जाने के बाद लल्लू के शोर मचाने पर आस-पास के दुकान दार इकट्ठा हुए और पुलिस को सूचना दिया , सैदपुर पुलिस ने पाँच अज्ञात लूटेरो के खिलाफ एफ.आई. आर.दर्ज कर मामले की सक्रियता से जाँच मे लग गई है।

Leave a Reply