बेटिकट यात्रीगण ध्यान दें,अब नहीं बचेंगे

गाजीपुर- औड़िहार जंक्शन पर बेटिक व अवैध टिकट यात्रियों के खिलाफ बुधवार को चलाए गए अभियान में 162 यात्री पकड़े गए जिनसे 67583 रुपये जुर्माना की वसूली की गई। पूर्वोत्तर रेलवे के सहायक वाणिज्य प्रबंधक एके सुमन, मुख्य टिकट निरीक्षक ए के मुखर्जी व बीएन पांडेय के नेतृत्व में औड़िहार जंक्शन पर जांच अभियान चलाया गया। लगभग आधा दर्जन एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों में बेटिक व अविधिक (सामान्य टिकट लेकर एक्सप्रेस ट्रेन के शयनयान ,सामान्य टिकट पर एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा) यात्रा कर रहे 162 लोग पकड़े गए। पकड़े गए लोगों से शमन शुल्क (जुर्माना) 67583 रुपये वसूली की गई। जांच अभियान में महिलाओं के लिए व दिव्यांगों के लिए आरक्षित डिब्बों में अनधिकृत यात्रा कर रहे लोग निशाने पर रहे। सहायक वाणिज्य प्रबंधक ने यात्री प्रतीक्षालय सहित प्लेटफार्म के सफाई का निरीक्षण भी किया। उन्होंने स्टेशन अधीक्षक आरके ¨सह से तेज गर्मी के चलते सभी पेयजल प्वाइंट को चालू रखने का का निर्देश दिया। प्लेटफार्म के ठंडे पानी के प्वाइंटों पर विशेष ध्यान देने को कहा। इस क्रम में मुख्य रूप से लखनऊ छपरा एक्सप्रेस, छपरा-वाराणसी इंटर सिटी एक्सप्रेस, 533 अप, 535 अप, पैसेंजर ट्रेन की जांच की गई।

Leave a Reply