बेभाव फसल से बेहाल किसान

गाजीपुर- रेवतीपुर गंगबरार क्षेत्र के किसान टमाटर की फसल को लेकर काफी परेशान हैं। सैकड़ों बीघा टमाटर खेत में सड़ रहा है। भाव न मिलने से किसान परेशान हैं। क्षेत्र के नरयनापुर में बड़े पैमाने पर सब्जी की खेती होती है। गंगबरार क्षेत्र होने से पैदावार भी अच्छी होती है। यहां के किसान टमाटर की खेती किए हुए है लेकिन इस समय भाव न होने से किसान परेशान हैं। दो रुपये से भी कम भाव में टमाटर बिक रहा है। किसान यदि बाजार में लेकर जा रहा है तो वहां भी कोई पूछने वाला नहीं है। खेत में उसी तरह टमाटर सड़ रहा है बाहरी व्यापारी भी नहीं आ रहे हैं। किसान भोला राजभर, वीरेंद्र राजभर ने बताया कि एक बीघा टमाटर की फसल उगाने में लगभग 25 हजार रुपये खर्च आता है

Leave a Reply