बेलगाम सफाई कर्मचारी, गांवों मे गंदगी का ढेर
गाजीपुर-सहायक विकास अधिकारी पंचायत का प्रभार संभालने के बाद प्रभारी भांवरकोल अखिलेश मिश्र ने सफाई कर्मियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। सोमवार को गांवों में साफ सफाई की स्थिति का जायजा लेने के लिए वे फखनपुरा महेशपुर द्वितीय, जसदेवपुर कठार तथा बदौली अदाई का औचक निरीक्षण किए। फखनपुरा कठार जसदेवपुर तथा बदौली अदाई में एक भी सफाई कर्मी मौजूद नहीं मिला। महेशपुर द्वितीय में दो के सापेक्ष मात्र एक सफाई कर्मी विद्यावती देवी उपस्थित मिलीं, जबकि ग्राम पंचायत फखनपुरा में चार, कठार में तीन, जसदेवपुर में दो, बदौली अदाई में पांच सफाई कर्मियों की तैनाती की गई है। श्री मिश्र ने बताया कि औचक निरीक्षण की कार्रवाई हेतु रिपोर्ट जिला पंचायत राज अधिकारी को भेज दी जाएगी।