बेसो नदी पर बने पुल का एप्रोच मार्ग धंसा

image

गाजीपुर- पी०डब्लू०डी० मे कीस कदर लूट का बाजार गर्म है , इस का ताजा उदाहरण है वर्ष 2015 मे बना सदर ब्लॉक के चौरही गाँव के पास बेसो नदी पर बना पुल और उसे जोडने वाले एप्रोच मार्ग को देख कर लगाया जा सक्ता है। चौरही गाँव के पास लोक निर्माण विभाग द्वारा 60 लाख रूपये की लागत से बेसो नदी पर पुल का निर्माण कराया। पुल और एप्रोच मार्ग के निर्माण मे धाधली का आरोप ग्रामीण सुरू से ही लगा रहे है।

Leave a Reply