बेसो नदी बचाओ का आगाज शुरू किया समाज सेवाकों नें
गाजीपुर- बेसो नदी के गंगा में संगम स्थल से पदयात्रा शुरू होने के बाद बोरसियां स्थित सत्यदेव डिग्री कालेज पहुंची, जहां कालेज के निदेशक डा. सानंद सिह ने पदयात्रियों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। उन्होंने पदयात्रियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि गंगा तभी स्वच्छ व निर्मल हो सकती हैं जब उसकी सहायक नदियां पानीदार होंगी। ऐसे में गंगा की सहायक नदियों को बचाना हमारा दायित्व है। इससे पहले पदयात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. मार्कण्डेय सिह ने किया। इस दौरान वहां मौजूद सैकड़ों लोगों ने कुछ दूरी तक साथ पैदल चलकर पदयात्रियों का हौसला भी बढ़ाया। दोपहर में विश्राम के बाद पदयात्रा अपने पहले पड़ाव मिट्ठापारा की ओर बढ़ चली। मिट्ठापारा में रविवार की रात पदयात्री विश्राम करेंगे फिर अगले दिन सोमवार की तड़के वह आगे रवाना होंगे। पदयात्रियों में उमेशचंद्र श्रीवास्तव, ईश्वरचंद्र, काजी फरीद आलम व ओमप्रकाश अरुण शामिल हैं। पदयात्री जिस भी गांव से गुजरे वहां के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया और उत्साह भी बढ़ाया। बोरसियां के ग्राम प्रधान रमेश ने पदयात्रियों को अपना समर्थन व हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। स्वागत कार्यक्रम में डा. दिग्विजय उपाध्याय, डा. कृपाशंकर सिह, डा. सुनील सिह, अमित कुमार रघुवंशी व डा. तेजप्रताप सिह आदि शामिल रहे