बे०शि०प० के बाबूओं की दबंगई , बीएसए का आदेश जूते की नोंक पर

गाजीपुर- बेसिक शिक्षा परिषद के बाबूओं की दबंगई , कई वर्षो से गाजीपुर के बीएसए और डीएम के सर चढ कर बोल रही है। बे०श०प० के सचिव के पत्रांक -बे०शि०प०/स०प्र०-2/24417-779/96-97 दिनांक -12-०3-97, व पत्रांक – बे०शि०प०/सा०प्र०-2/19903-20175/98-99 दिनांक 29-०9-98 व पत्रांक सं०बे०शि०प०/सा०प्र०-2/1093-1426/2000 दिनांक-☺19-०4-99 तथा अनेक आदेशों के अनुसार बेसिक शिक्षा परिषद के बाबूओं की न्यूक्ति या कर्मस्थल विकास खण्ड स्तर पर होना चाहिये , लेकिन बार-बार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा बिभिन्न ब्लाकों पर ट्रांसफर के बाद भी , गाजीपुर के जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय मे अनेंक वर्षो से डेरा डाले परिषद के बाबू विकास भवन से दुर जाने को तैयार नही है। दिनांक 30 मई 2017 को गाजीपुर के बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री अशोक कुमार सिह यादव ने बीएसए कार्यालय गाजीपुर मे वर्षो से कब्जा जमाये परिषदीय बाबूओं श्री दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव को भदौरा,मनोज कुमार सिह को मरदह, श्री रफीउल्लाह को सैदपुर, जितेन्द्र नाथ यादव को विरनो-मनिहारी,प्रशान्त कुमार को जमानियाँ,अनिल कुमार कोल को कासिमाबाद,अमित कुमार को मुहम्मदाबाद,रामबृक्ष कुमार को जखनियाँ,शाहिद परवेज को भांवरकोल,रामऔतर यादव को सादात,हरिशंकरजयशवाल को जनपद न्यायालय,हनुमान यादव को मनिहारी,श्रीमती पुनीता को देवकली स्थानान्तरण किया गया है , लेकिन हर बार की तरह इस बार भी बीएसए का आदेश परिषदिय बाबूओं के जूते की नोक पर होगा या आदेश का अनुपालन होगा ?