बैंक प्रबंधक की दुर्घटना मे मौत
मऊ- जिले के थाना दक्षिण टोला अंतर्गत मतलूपुर मोड़ के पास रविवार की देर रात 10.50 बजे तेज रफ्तार ट्रक व कार की आमने-सामने भिड़न्त हो गया। इस दौरान कार में सवार ओरिएंटल बैंक मोहम्मदाबाद गोहना के शाखा प्रबंधक समेत दो की दर्दनाक मौत हो गया। घटना की सूचना पाते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेते हुए पीएम के लिए भेज दिया। उधर सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं पुलिस ने शव कब्जे में लेते हुए पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। उधर पीएम हाऊस पर काफी संख्या में संभ्रांत नागरिकों की भीड़ जुटी रही।जिले के मुहम्मदाबाद गोहना ब्लाक अंतर्गत ओरिएंटल बैंक की शाखा में बिहार प्रांत के निवासी 43 वर्षीय जितेन्द्र कुमार शाखा प्रबंधक के रुप में तैनात थे। रविवार की शाम को वह अपने मित्र मुहम्मदाबाद गोहना निवासी सर्राफा व्यवसायी 35 वर्षीय विशाल वर्मा तथा वाहन चालक के साथ हुंडई कार पर सवार होकर किसी कार्यवश मऊ शहर आए हुए थे। इस बीच रविवार की रात लगभग 10.50 बजे वह मऊ शहर से मुहम्मदाबाद गोहना वापस लौट रहे थे। इस दौरान थाना दक्षिण टोला अंतर्गत मतलूपुर मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक से कार की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गया। भीषण टक्कर में ओरिएंटल बैंक के शाखा प्रबंधक 43 वर्षीय जितेन्द्र कुमार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गया। जबकि कार में सवार उनका दोस्त मुहम्मदाबाद गोहना निवासी सर्राफा व्यवसायी 35 वर्षीय विशाल वर्मा एवं वाहन चालक गंभीर रुप से घायल हो गया। वहीं दुर्घटना की सूचना पाते ही काफी संख्या में स्थानीय लोग जुट गए। साथ ही साथ भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए सर्राफा व्यवसायी 35 वर्षीय विशाल वर्मा को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही सर्राफा व्यवसायी विशाल वर्मा की भी मौत हो गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेते हुए पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। उधर पीएम हाऊस पर शोक प्रकट करने वाले लोगों को तातां लगा हुआ है। साथ ही साथ परिजनों का रोते-रोते काफी बुरा हाल है