बैंक मित्र रू० 7.40 लाख के धोखा-धडी मे गिरफ्तार
गाजीपुर- जमांनिया कस्बा स्थित यूनियन बैंक की शाखा में खाताधारकों के साथ धोखाधड़ी का मामला गुरुवार को प्रकाश में आया है। बैंक के तीन खाताधारकों के केसीसी तथा बचत खाता से 7.40 लाख फर्जी ढंग से निकाल लिया गया। इस मामले में शाखा प्रबंधक ने बैंकमित्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित बैंकमित्र को गिरफ्तार कर लिया। तमाम लोग अब अपने खाते की जांच-परख में लगे हुए हैं।
जमांनिया कस्बा स्थित यूबीआइ की शाखा में संजय यादव नामक एक व्यक्ति बैंकमित्र के पद पर कार्यरत है। 28 मार्च को बड़ेसर गांव निवासी त्रिभुवन सिह तीन लाख रुपये बैंक शाखा में फिक्स करने पहुंचे तो वहां मौजूद बैंक मित्र संजय मिल गया। आरोप है कि डेबिट और क्रेडिट वाउचर पर हस्ताक्षर कराकर कहा कि शाखा प्रबंधक आए नहीं हैं, अगले दिन रुपये जमा हो जाएंगे। त्रिभुवन का आरोप है कि इसके बाद मेरे केसीसी खाता से ढाई लाख रुपये मेरे बचत खाता में ट्रांसफर कर दिए गए। बचत खाता में पहले से पचास हजार रुपये जमा थे। खाता में कुल तीन लाख रुपये हो गए। इसके बाद उसने खाता से नकद निकाल लिया। जब कुछ दिनों बाद बैंक पहुंचकर पासबुक को ¨प्रट कराया तो सच्चाई सामने आई। इसी शाखा के खाताधारक दरौली गांव निवासी शोभनाथ यादव ने भी आरोप लगाया कि बीते 23 अप्रैल को मेरे बचत खाता संख्या से 2.90 लाख रुपये संजय सिह के खाते में ट्रांसफर किया गया है जबकि उस दिन मैं बैंक गया ही नहीं था। बताया कि बीते 22 अप्रैल को मेरे घर दरौली शाखा प्रबंधक व संजय सिह (बैंक मित्र) पहुंचकर किसान केडिट कार्ड खाता को पुन: नवीनीकरण कराने की बात कहकर कई कागजों पर अंगूठा लगवा लिए थे और दूसरे दिन मेरे खाते से पैसा ट्रांसफर हो गया। शेरपुर गांव निवासी शेषनाथ ¨सह यादव ने भी आरोप लगाया कि मेरे किसान क्रेडिट कार्ड खाता व बचत खाता 1.50 लाख रुपये ट्रांसफर कर 24 मार्च को निकाल लिया गया है जबकि मैं उस दिन बैंक गया नही था। इसी तरह 31 मार्च प्रतिमा देवी के किसान क्रेडिट कार्ड खाता से 2.95 लाख रुपये सुशील यादव के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया।