बैंक मैनेजर और कैशियर साहब का अल्लाह ही मालिक है
गाजीपुर –बरेसर थाना क्षेत्र के उरेव गांव निवासी रवींद्र सिह 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भिनगा में आरक्षी के पद पर तैनात हैं। रवींद्र का स्टेट बैंक कासिमाबाद में खाता है। खाते से लेनदेन के लिए वे चेक जारी करवाए। आरोप है कि 13 चेक शेष रहने के बाद भी दूसरे चेक से बिना मेरे आवेदन का जारी कर दिया गया। उक्त चेक को सरोज यादव नामक व्यक्ति डाकखाना से प्राप्त किया। चेक जारी होने के बाद कुछ ही देर बाद मेरे खाते से 1 लाख 50 हजार रुपये निकाल लिए गए। मेरे द्वारा जो खाते से रकम निकाली गई उसका मोबाइल पर मैसेज आता था, जबकि चेक द्वारा निकाले गए रकम का मैसेज नहीं आया। 19 जनवरी 2018 को भिनगा स्थित बैंक से डिटेल्स निकालने के बाद पूरे प्रकरण की जानकारी हुई। इस मामले में रवींद्र कई जगह शिकायत किए लेकिन कहीं मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। पूरा साक्ष्य इकट्ठा कर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को शिकायत किए तो हरकत में आई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है।