बैरिया(वलियां) विधायक सुरेंद्र सिंह के इस्तीफे की खबर फर्जी निकली

वलियां-बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह के एससी/ एसटी एक्ट में संसोधन के खिलाफ दिए गए इस्तीफे की खबर फर्जी निकली। सोशल मीडिया पर आज दिन में 2:00 बजे के बाद एक्ट में संशोधन के खिलाफ सुरेंद्र सिंह के इस्तीफे की खबर खूब जम के चली। लोगों ने खबर को लाईक और शेयर भी खुब किया। लोगों ने शोसल मिडिया पर कहा कि एससी/ एसटी एक्ट में भारत सरकार द्वारा किए गए संशोधन के खिलाफ बलिया जनपद के बैरिया विधानसभा के विधायक सुरेंद्र सिंह ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। रात्रि 8 बजते-बजते बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि मेरे इस्तीफे की खबर फर्जी वायरल हुआ है। हां मैंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से कहा है कि यदि SC/ ST एक्ट में संशोधन के बाद यदि सवर्णों का अवैधानिक उत्पीड़न किया गया तो मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा।

Leave a Reply