बोलेरो को ओवरटेक करने के चक्कर में पंहुचा अस्पताल


गाजीपुर- थाना क्षेत्र खानपुर के औडिहार- चंदवक मार्ग के चंदवक गांव के पास शुक्रवार की रात में बोलेरो के चपेट में आने से इचवल गांव निवासी गुड्डू सिह आयु 45 वर्ष पुत्र चंद्रभान सिह घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। गुड्डू रात के पहर खानपुर से घर जा रहे थे कि उसी दौरान एक बोलेरो आ गई। वे उसे ओवरटेक करने लगे, उसी दौरान बोलेरो के एक किनारे से धक्का लग गया। जिससे बाइक सड़क पर पलट गई

Leave a Reply