भंडसर-वेदविहारी पोखरा मार्ग की मरम्मत को लेकर धरना

गाजीपुर। भारतीय किसान संघ ने शनिवार को भडसर बाजार में भडसर -वेदविहारी पोखरा मार्ग का मरम्मत न होने से दुखी होकर जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया।लोक निर्माण विभाग के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार ने कहा पूर्ववर्ती सरकार से त्रस्त होकर जनता ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार को सत्ता में वापसी कराई।लेकिन मौजूदा सरकार ने जनता के सामने विश्वाघात करने का काम किया चाहे जिले के सांसद हो या क्षेत्र के विधायक हो सड़क की मौजूदा दशा से बेपरवाह बने रहे। भडसर-वेदविहारी पोखरा मार्ग पर बिना काम कराये ही कई बार ठेकेदार लोकनिर्माण विभाग से मिलकर धन उतार लिए है।कहा भड़सर से वेदबिहारी पोखरा तक सड़क वर्तमान समय मे इतनी खराब हो चुकी है कि इस पर चलना खतरे से खाली नही है।आगे कहा मजबूर होकर हमे सड़क पर उतरना पड़ रहा है विगत 8 जून को जिलाधिकारी महोदय को सड़क मरम्मत के लिए पत्रक सौपा गया था जिसका संज्ञान नही लिया गया।कहा अगर फिर भी जिला प्रशाशन मामले का संज्ञान नही लेता है और सड़क में धांधली की जांच नही कराई जाती है तो तो मजबूरन संगठन के लोग सड़क जाम करने के लिए बाध्य होंगे।जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रसाशन की होगी।धरने को दया शंकर राय,वैभव सिंह,विपिन सिंह,श्रीकांत राय,राजेश सिंह ,ईश्वरानंद शुक्ल,नागेश सिंह आदि लोगो ने संबोधित किया।इस मौके पर अनिल गोस्वामी,लल्लन राम,सुनील जैस्वाल,अर्जुन यादव,मुकेश वर्मा,वीरभान सिंह,वृजेश कुमार रामशंकर यादव,योगेंद्र पटेल,अखिलानंद पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।सभा की अध्यक्षता शोभा चौरसिया एंव संचालन दुर्गेश कुमार ने किया