भाजपा गाजीपुर सदर , संगीता की दावेदारी सब पर भारी

image

गाजीपुर सदर सीट पर , भारतीय जनता पार्टी मे कई दावेदार है । डाँ० मुकेश सिह ,अखिलेश सिह, उमेश सिह , सच्चीदान्नद सिह, गजराज सिह, शारदा चौहान, बाबूलाल बलवन्त, धन्नजय सिह, विनोद अग्रवाल , डाँ० रजनीश सिह, संगीत बलवन्त । इन सभी दावेदारों मे मात्र दो की दावेदारी सब से मजबूत है। प्रथम डाँ० मुकेश सिह और दुशरी संगीत बलवन्त की दावेदारी काफी मजबूत है। राजनीति मे कभी-कभी साम्हने वाले के मन की बात को जानने के लिए कुछ उलटी बात भी बोलनी पडती है , इसी के तहत हमारे मित्र गुड्डू सिह ग्राम सभा अगस्ता सलामत पुर के पुर्व प्रधान ने , रेलमंत्री के अतिकरीबी से कहा कि ” क्या भाई साहब भाजपा ने गाजीपुर सदर से डाँ० राजकुमार सिह गौतम का टिकट फाईल कर दिया  तो उन्होने कहा कि इस का जबाब कल दुंगा , दुसरे दिन मुलाकात होने पर उन्हो ने कहा कि  गाजीपुर सदर से गौतम नहि संगीता बलवन्त होंगी भाजपा प्रत्याशी ।

Leave a Reply