भाजपा नेता के भतीजे पर तमंचे से फायरिंग

281

गाजीपुर-नंदगंज थाना क्षेत्र के सिहोरी गांव में बुधवार की देर रात भाजपा नेता रवींद्र श्रीवास्तव के घर के सामने भतीजा मनीष श्रीवास्तव को लक्ष्य बनाकर गांव के ही लोगों द्वारा फायर किया गया। संयोग अच्छा था कि गोली नहीं लगी। घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। रविन्द्र श्रीवास्तव ने डायल-100 पर पुलिस को कई बार फोन किया लेकिन फोन नहीं उठा। उन्होंने गांव के ही दो लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। नामजद दोनों अभियुक्त जमानत पर जेल से बाहर हैं। पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries