भाजपा विधायक के बन्द राइस मिल से 66 पेंटी शराब बरामद

चन्दौली-चकिया भाजपा विधायक शारदा प्रसाद के सदर कोतवाली क्षेत्र के फत्तेपुर गांव में बंद राइस मिल से रविवार को पुलिस ने 66 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। मिल के अंदर लेबर रूम में शराब मिली। विधायक ने इसे छवि खराब करने की साजिश बताया है। साथ ही पुलिस अधीक्षक से निष्पक्ष जांच कर अवांछनीय तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। विधायक प्रतिनिध अश्वनी दूबे की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

चकिया विधायक की फत्तेफुर गांव में राइस मिल है। राइस मिल लंबे समय से बंद पड़ी है। विधायक की ओर से राइस मिल की देखरेख व सुरक्षा के लिए चंद्रबली यादव को रखा है। चंद्रबली यादव रविवार की सुबह किसी कार्य से अन्यत्र गया था। वापस लौटने पर मिल का मुख्य गेट व बाउंड्रीवाल टूटी मिली। अंदर ट्रक के पहियों के निशान मिले। चंद्रबली ने अंदर जाकर देखा, तो लेबर रूम में शराब की पेटियां रखी मिली। उसने तत्काल फोन कर विधायक को जानकारी दी।

विधायक की सूचना पर सदर कोतवाली के एसआई देवेंद्र यादव ने मौके पर पहुंचकर 66 पेटी बांबे मार्का अंग्रेजी शराब बरामद की। शराब की पेटियों को मिल के अंदर लेबर रूम में बकायदे रखकर तिरपाल से ढंका गया था। इसको लेकर तमाम तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। हालांकि विधायक ने कहा कि यह शराब तस्करों की करतूत है। एक दिन पहले से एसपी से मिलकर तस्करों की नकेल कसने की मांग की थी। इसकी वजह से तस्करों ने सुनसान बंद राइस मिल को निशाना बनाया। उन्होंने एसपी से पूरे प्रकरण की निष्पक्षता के साथ जांचकर अवांछनीय तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल आशुतोष ओझा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply