वाराणसी – प्रदेश भाजपाअध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे के संसदीय क्षेत्र अजगरा विधायक कैलाश नाथ सोनकर ने खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा व विभिन्न बैंकों द्वारा कृतियों के नाम लोन लेकर 600 करोड़ रुपया डकार जाने का मामला प्रकाश में आया है।
इस मामले को लेकर पीड़ितों ने जिला मुख्यालय पर आज धरना प्रदर्शन किया। व जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा ।
जिसमें विधायक के कारनामे की जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई और अपना पैसा वापस दिलाने के लिए आंदोलन किया। और मुंडन करवा कर विरोध जताया। जिसमें मुख्य रुप से आशीष दुबे बाबा, प्रभात कुमार सिंह, मोहम्मद मुमताज अहमद ,मोहम्मद शफी, मोहम्मद सुल्तान ,रमेश कुमार, नाथूराम, बाबूराम, भुल्लन, अनारकली, काशीनाथ मोहम्मद रमजान ,इत्यादि सैकड़ों लोग ने विधायक के खिलाफ विधायक मुर्दाबाद का नारा लगा रहे थे।
