भाजपा सिर्फ संकल्प पत्र जारी करती है,उसे पुरा नही करती- विवेक सिह शम्मी

गाजीपुर-नगरपालिका परिषद गाजीपुर के अध्यक्ष पद की समाजवादी पार्टी की उम्मिदवार प्रेमा सिह के समाज सेवी पुत्र विवेक सिह शम्मी ने भाजपा के इन आरोपों पर कि नगर निकाय चुनाव मे सिर्फ भाजपा ने ही संकल्प पत्र जनता के समक्ष प्रस्तुत किया है का कडा प्रतिवाद करते हुए कहा है कि ” भारतीय जनता पार्टी मतदाताओं को लुभाने के लिए हर चुनाव मे सिर्फ संकल्प पत्र लाती है , उसे कभी भी पुर्ण नही करती है । विवेक सिह शम्मी ने कहा कि लोकसभा चुनाव मे वाराणसी की जनसभा मे मोदी जी ने कहा था कि शिक्षामित्रों की जिम्मेदारी मेरी और ऐसी जिम्मेदारी निभाया कि 40 हजार प्रतिमांह पाने वाले सिधे 10हजार पर आ गये। इसी प्रकार उ०प्र०मे योगी जी ने आंगनबाडी कार्यकरतियों के साम्हने संकल्प पत्र प्रस्तुत करते हुए कहा था कि यदि उ०प्र०मे भाजपा की सरकार बनेगी तो 120 दिन मे इनके मानदेय को दुगुना कर दिया जायेगा लेकिन क्या हुआ ? लखनऊ मे आंगनबाडी कार्यकरतियो को पुलिस ने 24 घंटे मे 6 बार बरबर्ता पुर्वक पीटा । भाजपा वोट लेने के लिए हर चुनाव मे लोकसभा, विधानसभा और नगर निकाय मे सिर्फ संकल्प पत्र जारी करती है उसे पुरा नही करती ।