भाभी को विदा करा कर ले जा रहे युवक की पीटाई
गाजीपुर- सुहवल गांव से भाभी की विदाई कराकर घर लौट रहे चंदौली जनपद के धीना थाना क्षेत्र के रामरुप दासपुर गांव निवासी सतीश पांडेय (28) को दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। इस मामले में पीड़ित ने मारपीट व सोने की चेन छीनने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रामरुप दासपुर गांव निवासी सौरभ अपने चचेरे भाई सतीश के साथ पत्नी की विदाई कराने सुहवल गांव आए थे। विदाई कराकर वे घर लौट रहे थे कि ताजपुर गांव निवासी जोधन यादव के मकान के पास रास्ते में साइकिल खड़ी थी। सतीश साइकिल हटाने के लिए कहा तो वहां मौजूद कुछ लोग भड़क गए और वाहन से उतारकर उसकी पिटाई शुरू कर दिए। कोतवाल क्षितिज त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।