भासपा मे फुट ,ओमप्रकाश राजभर की बढी परेशानी

लखनऊ-भारतीय समाज पार्टी की भारतीय जनता पार्टी से तालमेल को लेकर भसपा मे ही

image

फुट पडती दिख रही है। बृहस्पतिवार को अखिल भारतीय राजभर संगठन के लोगो ने बिरोध प्रदर्शन किया और सीधे-सीधे माफियाओं, गुंडों और पुजीपतियो को टिकट बेचने का आरोप लगाए। ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ जहर उगलने वालो मे अखिल भारतीय राजभर संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाँ०राणा बिजय राजभर,राष्ट्रीय महासचिव रामानंद राजभर,जिलाध्यक्ष रविकान्त राजभर प्रमुख थे।

Leave a Reply