भुडकुडा कोतवाली में बवाल, मामला एकतरफा कार्यवाही का
गाजीपुर – बीते रविवार को भुडकुडा कोतवाली के झोटना गांव में एक ठाकुर और एक दलित युवक के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसे लेकर दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चले। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को किसी तरह संभाला। इस मामले में मंगलवार को ठाकुर बस्ती के हेमंत सिंह के खिलाफ पुलिस ने एससी-एसटी धारा के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। इसकी जानकारी होते ही क्षत्रिय समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों लोग भुड़कुड़ा थाना में पहुंचे और एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए हो-हल्ला करते हुए एससी-एसटी कार्रवाई की जांच कराने की मांग करने लगे। कोतवाल जयशंकर सिंह से वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने आरोप लगाया कि दलित लोग हेमंत सिंह के घर में घुसकर मारपीट की। जबकि हेमंत सिंह के विरुद्ध सामान्य धारा के साथ ही एससी-एसटी धारा में निरुद्ध करते हुए उन्हें जेल भेज दिया। इस पर कोतवाली में उच्चाधिकारी को बुलाने की मांग क्षत्रिय समाज ने किया। इस पर जिलाधिकारी के आदेश पर उपजिलाधिकारी विजयशंकर तिवारी दोपहर बाद कोतवाली पहुंचे। क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष ने उपजिलाधिकारी से कहा कि यदि एक सप्ताह में न्याय संगत कार्रवाई नहीं की जाती है तो हम अगली रणनीति तय करने को बाध्य होंगे। हेमंत सिंह की ओर से 12 लोगों के विरुद्ध लूट, राहजनी, मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। 12 लोगों को नामित करने के बाद भी दो लोगों की गिरफ्तारी की गई। इस मौके पर सादात ब्लाक अध्यक्ष पंकज सिंह, ब्लाक प्रमुख जखनिया सत्येंद्र सिंह, सदानंद सिंह, रविंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, मनोज, प्रवीण, अश्विनी, रुदल सहित सैकड़ों की संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग मौजूद रहे।