भूत-प्रेत के चक्कर मे , बुजुर्ग की हत्या का प्रयास

गाजीपुर- गहमर थाना क्षेत्र के देवकली गांव में बीते शनिवार की रात्रि भूत- प्रेत के चक्कर में एक युवक द्वारा गांव के ही बुजुर्ग को सोते समय चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया ।घायल अवस्था में बुजुर्ग को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में भर्ती करा कर इलाज कराया गया । लेकिन किसी भी चिकित्सक के नहीं रहने के कारण प्राइवेट गार्ड व स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा प्राथमिक इलाज कर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया । गंभीर रुप से जख्मी बुजुर्ग के पुत्र योगेश्वर कुशवाहा द्वारा थाने में लिखित तहरीर देकर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गयी। समाचार लिखे जाने तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है । जानकारी के अनुसार गहमर थाना क्षेत्र के देवकली गांव में बसगीत कुशवाहा 80 वर्ष भूत प्रेत का ओझा- सोखा का कार्य करते है, गांव के ही रवि पासवान की पत्नी का एक महीना पहले भूत- प्रेत के चक्कर में झाड़ फूंक किए थे ,तब से रवि पासवान की पत्नी का तबीयत और खराब रहने लगी । रवि पासवान के द्वारा यह आरोप बार-बार लगाया जा रहा था कि बसगीत कुशवाहा ने उनकी पत्नी के ऊपर अलग से अतिरिक्त भूत-प्रेत दे दिया है , जिसके कारण उसकी तबीयत ज्यादा खराब रहने लगी है । इसी बात से रवि हमेशा बसगीत कुशवाहा से चिढ़ने लगा था । शनिवार की रात्रि बसगीत कुशवाहा अपने दरवाजे पर सो रहे थे कि चाकू लेकर रवि पासवान उनके दरवाजे पर पहुंचकर ताबड़तोड़ कई चाकू बसगीत कुशवाहा को घोप दिया और वहां से फरार हो गया। घायल बसगीत कुशवाहा चिल्लाने लगे ,आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे तो घायल अवस्था में बसगीत कुशवाहा खून से लथपथ होकर चिल्ला रहे थे। परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में लाकर भर्ती कराया और इसकी सूचना तत्काल गहमर थाने को दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किसी भी डॉक्टर के नहीं रहने के कारण रात्रि में प्राइवेट चौकीदार व स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया घायल बसगीत कुशवाहा के पुत्र योगेश्वर कुशवाहा ने गहमर थाने में तहरीर देकर गांव के ही रवि पासवान के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई। इस संदर्भ में गहमर थाना प्रभारी बालमुकुंद मिश्र ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर नामजद रवि पासवान की तलाश की जा रही है शीघ्र गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा.

Leave a Reply