भूमि बिबाद में जम कर चले लाठी-डंडे

गाजीपुर-शादियाबाद थाना क्षेत्र के खड़बाडीह गांव में मंगलवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इससे आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। घायलों में एक पक्ष से हीराराम, संतोष कुमार, सुभाष कुमार और दूसरे पक्ष से राजनारायण, सुशील कुमार भारती, सुशीला देवी हैं। थानाध्यक्ष यदुवेंद्र पांडेय ने बताया कि दो दिन पहले भी दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। उस वक्त भी दोनों पक्षों का चालान किया था। वे आपस में भिड़े हैं तो कार्रवाई होगी

Leave a Reply