भैंस चोरों ने पिता-पुत्र को जम कर पीटा
गाजीपुर-खानपुर थाना क्षेत्र के निसिध्दिपुर गांव में नन्हू राजभर का पूरा परिवार रात में खाना खाकर सोया हुआ था । दरवाजे के बाहर खूंटे से उनकी भैंस बंधी हुई थी। इसी दौरान एक पिकअप गाड़ी आकर वहां रुकी और पिकअप सवार लोगों ने भैंस को खूंटे से खोलकर पिकअप में लादने लगे । आहट मिलने पर नन्हू में शोर मचाया और बदमाशों से भिड़ गया। बदमाशों ने लाठी डंडे से पीटकर नन्हू को घायल कर दिया। नन्हू के 25 वर्षीय पुत्र अरविंद ने बाइक से पिकअप का पीछा करना शुरू कर दिया । गांव के कुछ ही दूरी पर बदमाशों ने पिकअप रोक दिया और बाइक से पीछा कर रहे अरविंद पर भी हमला कर दिया। बदमाशों ने अरविंद को इतनी बेरहमी से पीटा कि वह मौके पर ही बेहोश हो गया । बदमाशों ने उसकी बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान भैंस पिकअप गाड़ी से कूद कर भाग गई। पकड़े जाने के भय से बदमाश पिकअप लेकर मौके से फरार हो गए। घटना के संबंध में थाना खानपुर में तहरीर देदी गई है । ग्रामीणों के अनुसार खानपुर थाना पुलिस मवेशी चोरी की घटनाओं को गंभीरता से नहीं ले रही है इसी कारण क्षेत्र में आए दिन पशु चोरी की घटनाएं घट रही हैं।