भ्रष्टाचार की जाँच मे हुये फेल,प्रधान और सेक्रेटरी जायेंगे जेल

image

गाजीपुर के मनिहारी ब्लॉक के अन्तर्गत आनेवाले ग्रामसभा मसउदपुर के निवासी असलम अहमद सिद्दीकी ने पुर्व मे जिलास्तरीय अधिकारीयों के यहा पत्र भेज कर ग्राम प्रधान पर सरकारी धन के दुर्पयोग व गबन का आरोप लगाया था। प्रदेश व जिला स्तरीय जाँच मे पाया गया कि वर्ष 2010-11 के पहले और वर्ष 2011-12 मे तत्कालिन सचिव अनिल यादव और पुर्व ग्राम प्रधान बबूना देवी व प्रधान शमसेर अहमद ने मिलकर  709701 रु ० तथा 615864 /रू व 93836 रू का गबन किया है। डीपीआरओ गाजीपुर के निर्देश पर मनिहारी बिकास खंण्ड के सहायक बिकाश अधिकारी ने शादियाबाद थाने मे तीनो दोषीयों के खिलाफ एफ.आइ.आर. दर्ज कराया।

Leave a Reply