मंत्री विजय मिश्रा का , सरजू पान्डेय पार्क लोकार्पण कार्यक्रम रहा फ्लाप

image

गाजीपुर सदर विधान सभा से समाजवादी पार्टी के चूनाव चिन्ह पर विधायक व मंत्री विजय मिश्रा ने कल कचहरी स्थित कामरेड सरजू पान्डेय पार्क का लोकार्पण किया । लोकार्पण कार्यक्रम मे भीड जूटाने के लिए मंत्री जी सहित उनके चहेते ठेकेदारों ने पुरजोर प्रयास किया। प्रातः 10 बजे से लेकर सांम 4 बजे तक लाख प्रयास किया लेकिन , आपेक्षित भीड जूटाने मे नाकामयाब रहे। एस.डी.एम. कोर्ट के आस-पास रहने वाले अधिवक्ता और वादी-प्रतिवादी आपेक्षित भीड न जूटने पर उपहास उडाते देखे गये। अधिवक्ता मुन्ना सिह ने कहा कि जो मंत्री स्व०सरजू पान्डेय पार्क न भर सके वह जनप्रतिनिधि कहलाने का अधिकारी नही है।

Leave a Reply