मंदिर मुद्दे को लेकर योगी और उमाभारती में विवाद
फैजाबाद- केंद्रीय मंत्री उमा भारती आज रामनगरी अयोध्या में महंत नृत्यगोपाल दास जन्मोत्सव कार्यक्रम में पहले भले ही राम मंदिर पर कोई बयान देने से ही बचती रहीं, लेकिन बाद में उनके मन की बात जोरदार ढंग से बाहर निकली। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ कोई साहसिक निर्णय लें। सीएम योगी आदित्यनाथ की संतों को धैर्य रखने की सलाह देने पर उमा भारती काफी नाराज हो गई, उन्होंने कहा कि धैर्य रखने का काम सिर्फ योगियों का ही होता है।