मऊ- अब इस कुख्यात की पत्नी को हुआ पति के हत्या की आशंका

बागपत जेल में मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद शातिर अपराधियों में दहशत मची है। शुक्रवार को ब्लाक प्रमुख परदहां व कैथवली निवासी रमेश सिह काका की पत्नी ने शासन-प्रशासन को पत्रक भेजकर सुरक्षा की गुहार लगाई। उन्होंने मुख्यमंत्री को भेजे पत्रक में बताया है कि काका मंडल कारागार गोरखपुर में निरुद्ध हैं। मुन्ना बजरंगी की जेल में हत्या के बाद शासन-प्रशासन की मिलीभगत से उनके पति रमेश सिह काका को मुन्ना बजरंगी का खास शूटर बताकर हत्या करने या करवाने की साजिश रची जा रही है। उनके पति को खास साजिश के तहत मंडल कारागार गोरखपुर से दूसरी जेल में शिफ्ट कर हत्या कराने की आशंका है। पत्रक के माध्यम से बताया है कि उनके भतीजे अजय प्रकाश सिह उर्फ मन्ना की हत्या विधायक द्वारा कराई जा चुकी है। इसके कारण पति की विधायक मुख्तार अंसारी से दुश्मनी हो गई है। रमेश काका की हत्या किसी अन्य जेल में स्थानांतरित कर या मऊ न्यायालय में पेशी पर लाते समय की जा सकती है। उन्होंने मुख्यमंत्री से उच्चस्तरीय जांच कराते हुए पति के जान-माल के सुरक्षा की गुहार लगाया है।