मऊ- आटो पलटने से एक की मौत,कई गंभीर रूप से घायल

मऊ-नगर के औसतपुर मुहल्ला के समीप गुरुवार की शाम आजमगढ़-गाजीपुर राज्य मार्ग पर मुड़ने के दौरान अनियंत्रित होकर आटो रिक्शा पलट गई। जिसके चलते उसमे सवार आधा दर्जन मछली व्यवासायी गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिन्हे आस-पास के नीजि अस्पतालों में भर्ती कराया गया। इन घायलों में एक की हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गयी। इस घटना की सूचना गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। संवेदना प्रकट करने वालों का दरवाजे पर भीड़ लग गई।
चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के ग्राम भिखमपुर निवासी मछली व्यवसायी 42 वर्षीय सदरी चौहान पुत्र पतिराम, 55 वर्षीय देवनाथ चौहान पुत्र जिवधन, 50 वर्षीय सुखई चौहान पुत्र लुढ़न, 55 वर्षीय राजेन्द्र चौहान पुत्र ज्वाहिर, 52 वर्षीय नान्हू चौहान पुत्र बनारसी व सिरसा गांव निवासी 50 वर्षीय मकलू सोनकर 50 गुरुवार की अपराहन्न किराये के आटो रिक्शा से आजमगढ़ के जहानागंज थाना क्षेत्र में तलाब से मछली लाने गये थे। वापसी के दौरान शाम तीन बजे नगर के औसतपुर गांव के समीप आजमगढ़-गाजीपुर राज्य मार्ग पर मुड़ने के दौरान अनियंत्रित होकर आटो रिक्शा पलट गई। जिसके चलते सभी सवार घायल हो गये। जिसमे सदरी चौहान की हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई। जिसकी सूचना परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया। जबकि अन्य सभी घायलों का उपचार जारी है।