मछली बिक्रेता की हत्या मे छै के खिलाफ एफ.आई.आर.दर्ज
गाजीपुर- सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के हसनपुर डहरां निवासी मछली बिक्रेता की चट्टी से कुछ दूर सरेराह बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने मछली बेच रहे डहराकलां निवासी पूर्व बीडीसी सदस्य बेचन सोनकर (60) के सीने में ताबड़तोड़ पांच गोलियां उतार दी और भाग निकले। घरवाले बेचन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस व परिजनों के बीच शव के कब्जे को लेकर काफी झड़प हुई। हालांकि बाद में पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने आई। रात करीब 12 बजे एसपी सोमेन बर्मा थाने पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी मातहतों से ली। मृतक की पत्नी शान्ति के तहरीर पर गांव के ही ग्रामप्रधान प्रतिनिधि सहित छै लोगों के खिलाफ एफ.आई.आर.दर्ज कर छानबीन कर रही है। गांव में तनाव की स्थिति बरकरार है।