मछली बिक्रेता पर जान लेवा हमला

गाजीपुर – जमानियाँ स्टेशन बाजार के पटखौलिया मोहल्ला निवासी 22 वर्षीय मछली विक्रेता रवि पासवान पुत्र जमुना पासवान प्रतिदिन की भांति रविवार को भी शाम करीब 4:00 बजे मंडी में अपनी दूकान लगा कर मछली बेच रहा था कि अचानक पीछे से 30 वर्षीय अनिल राम पुत्र रामसूरत राम निवासी पटखौलिया ने पीछे से हत्या की नियत से उसके गले पर चाकू से वार कर दिया। जिसके बाद उसके गले से खून निकलने लगा। खून देख आस पास के लोग इकठ्ठा हो गये और हमला करने वाले अनिल को दौडा कर पकड लिया और जम कर पीटा। वही कुछ लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आयी। जहां दोनों का इलाज चल रहा है। घायल रवि के पिता जमूना ने बताया कि अनिल कई दिनो से जान से मारने की धमकी दे रहा था और आज उसने घटना को अंजाम दे दिया लेकिन इसमें पुत्र की जांन किसी तरह से बच गयी। उन्होने पुलिस को तहरीद दिये जाने की बात कही। इस संबंध में कोतवाल क्षितिज त्रिपाठी ने बताया कि वर्तमान समय में तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर प्राप्त होते हैं अभियुक्त के विरुद्ध नियम संगत धाराओं में चालान कर जेल भेजा जाएगा। प्रथम दृष्टया धारदार हथियार से हमला प्रतीत हो रहा है, वार उसके गले पर की गई है।

Leave a Reply