मना भगवान परशुराम का जन्मोत्सव

गाजीपुर –अखिल भारतीय ब्राह्मण समिति के तत्वावधान में शास्त्री नगर स्थित मैरेजहाल में भगवान परशुराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने भगवान परशुराम के व्यक्तिव व कृत्तिव पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा किये गये समाज के हित के बारे में लोगों को जानकारी दी गयी। इस मौके पर समिति के जिलाध्यक्ष विजयशंकर तिवारी ने मुख्य अतिथि रामवृक्ष पांडेय को स्मृति चिह्न देकर सम्मासनित किया। इस मौके पर अनिल पांडेय, कृष्णादत्त द्विवेदी, रमेश चौबे, धर्मेंद्र मिश्रा, सदानंद तिवारी, दिनेश पांडेय, सुरेश उपाध्याय, सतीश उपाध्याय, तारकश्वर दूबे, जयप्रकाश्‍ तिवारी, राघव तिवारी, शैलेंद्र कुमार त्रिपाठी, सतीश पांडेय, डा. इद्रजीत पांडेय, रमाशंकर पांडेय, रामवती चौबे, चम्पा शुक्ला, कंचन चौबे, गीता चौबे, मीना चौबे, आलोक तिवारी, लल्लन पांडेय आदि लोग उपस्थित थें। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीताराम उपाध्याय व संचालन रंगनाथ दूबे ने किया।

Leave a Reply