मनिहारी ब्लॉक के खुटहन ग्राम सभा में डायरिया ने लिया महामारी का रूप

गाजीपुर- मनिहारी ब्लाक के खुटहन ग्राम सभा का मौजा पथरा 25 अगस्त से डायरिया रोग से भयंकर रूप से पीड़ित है । पथरा दलित बस्ती है दलित वस्ती की हालत है वर्तमान समय में कोई डायरियां पीड़ितों को कोई घर के अंदर आने नहीं दे रहा है ,और डायरिया पीड़ित व्यक्ति को लोग गांव से बाहर ही झोपड़ियों में रख रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की हालत है यह है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम एक दिन जाकर के और पानी की बोतल इत्यादि गांव वालों को सौंप कर वापस आ गया । अब तक डायरिया के कारण एक व्यक्ति श्रीराम राम आयु 50 वर्ष की मृत्यु हो चुकी है । डायरिया पिडितों 9 लोगों में से कुछ गाजीपुर सदर चिकित्सालय में है और कुछ हरिहरपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पड़े हुए हैं ।लेकिन पीड़ितों का हालचाल लेने अब तक कोई जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचा।