मनोज तिवरी और सपना चौधरी के कार्यक्रम को प्रशासन की अनुमति नहीं

गाजीपुर- उपजिलाधिकारी मोहम्मदाबाद रमेश यादव ने बताया कि श्री नीरज कुमार दूबे निवासी मुहल्ला पंचमन्दिर तहसील रसड़ा जनपद बलिया एवं श्री अविनाश सोनी द्वारा दिनांक 07जुलाई 2018 को दिये गये
प्रार्थनापत्र में इण्टर कालेज मुहम्मदाबाद में बेटी-बचाव बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत श्री मनोज कुमार तिवारी मा0 सांसद दिल्ली एवं सपना चैधरी द्वारा दिनांक 12 अगस्त को सांस्कृतिक कार्यक्रम ओयोजित किये जाने हेतु अनुमति
का अनुरोध किया गया था। जिसमें क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद/एल0आई0यू
गाजीपुर/तहसीलदार मुहम्मदाबाद से जाॅच आख्या का अवलोकन करने पर ज्ञात हुआ
कि श्री नीरज दूबे एवं अविनाश सोनी द्वारा अविनाश इण्टरटेनमेन्ट इण्टरप्राइजेज लेटर पैड प्रस्तुत किया गया है उसमें कार्यालय का स्थाई पता अंकित नही किया गया और न ही दिनांक 12 अगस्त 2018 को कार्यक्रम किये जाने की अनुमति हेतु प्रबन्धक इण्टर कालेज मुहम्मदाबाद द्वारा कोई टिप्पणी अंकित की गयी है। उन्होने बताया कि वर्तमान समय में श्रावण मास चल रहा है जिसमे हिन्दूओ श्रद्धालुओ एवं कांवरियो द्वारा समूह में छोटे-बडे मंन्दिरों में जलाभिषेक एवं दर्शन-पूजन किया जाता है। दिनांक 09 अगस्त को श्रावण शिवरात्री एवं दिनांक 13 अगस्त को श्रावण मास का तीसरा सोमवार पड़ रहा हैइसके साथ ही दिनांक 09 अगस्त को अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन
जाति/अम्बेडकरवादी संगठनों द्वारा सोशल मीडिया में भारत बन्द किये जाने की घोषणा का प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है।भाकपा माले द्वारा 100-150की संख्या में जुलूस निकालकर सरजू पाण्डे पार्क में गिरफ्तारी देने का
कार्यक्रम प्रस्तावित हैं एवं उ0प्र0 मा0शिक्षक संघ के प्रान्तीय आह्वाहन पर पुरानी पेशन व्यवस्था बहाल किये जाने की माग को लेकर एक मशाल जुलूस राजकीय सिटी से मिश्रबाजर होते हुए अफीम फैक्ट्री से सरजू पाण्डेय पार्कपहुंचकर ज्ञापन दिये जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। बाढ की संभावना को
देखते हुए राजस्व निरीक्षक/राजस्व लेखपालो की तैनाती बाढ शिविर/बाढचैकियो पर तैनाती की गयी है।इस स्थिति में सांस्कृतिक कार्यक्रम करानाउचित नही है। क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद ने श्रावण मास मेला मे पुलिस बल
की ड्यूटी गैर जनपद में लगी होने सम्बन्धित बताया। ऐसी दशा में सुरक्षाएवं शान्तिव्यवस्था हेतु पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध कराना सम्भव नही है।जिसके कारण शान्ति व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की सम्भावना है। ऐसी
दशा में कार्यक्रम किये जाने हेतु अनुमति दिया जाना संभव नही है और अनुमति निरस्त की जाती है।