मरदह में समपन्न हुआ लाभार्थी सम्मेलन

गाजीपुर- ब्लाक मरदह में लाभार्थी सम्मेलन का
उद्घाटन मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी रामचन्द्र सिंह ने किया। मुख्य
अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से शासन द्वारा जनपद के प्रत्येक ब्लाक में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन कराते हुए ग्रामीण क्षेत्रो के ऐसे पात्र लोगो को योजनाओ के बारे में जानकारी देते हुए उनको लाभ दिलाना है। ग्रामीण क्षेत्रों में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति और अन्य गरीब असहाय लोगो को जो आज के दौर में सरकार के तरफ से दी जाने वाली महत्तपूर्ण योजनाओं से वंचित है
इसी को देखते हुए सरकार द्वारा लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया है।
जिला आपदा विशेषज्ञ अशोक राय ने उपस्थित ग्रामीणों से अगलगी व बाढ में बचाव हेतु विस्तृत जानकारी दी। सहायक विकास अधिकारी (पं0) रमेश चन्द्र गुप्ता ने शासन की महत्तपूर्ण येाजनाओ के विस्तार पूर्वक बताया। इसी क्रम में दिनांक 26 अप्रैल 2018 को ब्लाक कासिमाबाद में लाभार्थी सम्मेलन का
आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर सूचना विभाग के धनंजय कुमार, आमिर अंसारी, ब्लाक के वरिष्ठ सहायक सुनिल कुमार ,श्रम विभाग के प्रदीप कुमार, नितेश कुमार अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, आशीष कुमार,
जे0ई0भानुप्रताप समाज कल्याण, लाभार्थी एवं आम जनमानस उपस्थित थे।

Leave a Reply