मवेषियों को बचाने के चक्कर मे तीन झूलसे
गाजीपुर- सुहवल थाना क्षेत्र के चकिया गांव में संदिग्ध परिस्थिति में आग लगने से दो झोपड़ियां व उसमें रखा सामान राख हो गया। आग बुझाने व मवेशियों को झोपड़ी से बाहर निकालने के चक्कर में मां-बेटे समेत तीन लोग झुलस गये। आनन-फानन मे उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। ग्रामीणों ने अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया था।
रविवार की देर रामकृत बिन्द के घर के सदस्य खाना खाकर झोपड़ी में सो रहे थे। अचानक झोपड़ी जलने गली तो वे भागकर जान बचाए। झोपड़ी में बंधे मवेशियों को निकालने लगे लेकिन उनके साथ ही सफाजी देवी, उनका पुत्र विपिन बिन्द व पुत्री जगदंबा झुलस गईं।