महाविद्यालयों के शिक्षकों का कार्य बहिष्कार , आखिर क्यों ?

गाजीपुर – उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय एवम महाविद्यालय शिक्षक महासंघ के आवाहन पर गाजीपुर सहित पूरे उत्तर प्रदेश के शिक्षक ने कार्य बहिष्कार किया । शिक्षकों का कहना था कि सातवें वेतन आयोग की संस्तुतियों को लागू किया जाए, पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल किया जाए और अन्य मांगे सरकार द्वारा स्वीकार की जाए। काली पट्टी बांधकर महाविद्यालय, विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने कार्य बहिष्कार किया ।इस अवसर पर शिक्षक महासंघ के डॉक्टर ओपी सिंह ने बताया कि ” शिक्षक संघ अपनी विभिन्न मांगों के लिए समय-समय पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते रहते है , लेकिन सरकार की ओर से इसका कोई संज्ञान नहीं लिया जाता है, इसीलिए बाध्य होकर प्रदेश के सभी महाविद्यालय के शिक्षकों ने कार्य का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है । इस अवसर पर डॉ शरद कुमार, डॉक्टर संजय कुमार सिंह, डॉक्टर अरुण कुमार ,डॉक्टर जितेंद्र ,विमला देवी, डा०उबैदा बेगम , डा०श्यामनरायन राय,डा०अभय मालवीय,डा० विजय ओझा,डा० शिल्पी सिह, डा०प्रियंका यादव, डॉक्टर देव प्रकाश राय, डॉक्टर रविशंकर राय , डॉक्टर अवधेश पान्डेय, डॉ सुजीत कुमार ,आदि लोग स्वामी सहजानंद महाविद्यालय में उपस्थित होकर विरोध प्रदर्शन किया।

Leave a Reply